नक्सलियों के प्लान पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, भारी मात्रा में डंप विस्फोटक बरामद

Chattisgarh Naxal Affected Districts : नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को किस्टाराम के जंगल में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार को जिले के साकलेर के जंगल में पुराने नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नक्सलियों के प्लान पर फिरा पानी, साकलेर में सुरक्षाबलों ने बरामद की भारी विस्फोटक सामग्री

Chhattisgarh News in Hindi : नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को किस्टाराम के जंगल में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार को जिले के साकलेर के जंगल में पुराने नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस अफसरों के अनुसार, नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मामले को लेकर SP किरण चव्हाण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शनिवार और रविवार की दरमियानी रात विशेष आपरेशन लांच किया गया था.

सुरक्षाबलों ने बरामद की भारी विस्फोटक सामग्री

वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जिला बल, DRG सुकमा, STF सुकमा और 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर नक्सलियों के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, साकलेर, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम एवं आसपास जंगल-पहाड़ी की ओर रवाना किया गया. इस दौरान रविवार की सुबह साकलेर जगल के चिन्नावेली कोंडा के पास पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये. बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों की तरफ से छिपाकर कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्रियों को डंप स्थल से बरामद किया गया.

Advertisement

इन चीजों की हुई है बरामदगी...

इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को नक्सली डंप से कई सारी चीज़ें बरामद हुई है. ज़ब्त की गई समाग्री की लिस्ट इस तरह है: 

Advertisement

• साबुन बम 01 नग,
• एचई 36 ग्रेनेड 01 नग,
• डेटोनेटर 01 नग,
• कोर्डेक्स वायर 01 मीटर,
• बारूद 500 ग्राम,
• बीजीएल पाईप बैरल 02 नग,
• बीजीएल कॉट्रिज 07 नग,
• रेडियो वायरलेस सेट 02 नग,
• रेडियो वायरलेस एंटिना 02 नग,
• रेडियो वायरलेस चार्जर 02 नग,
• नक्सल साहित्य 50 नग,
• एंड्रॅाईड फोन 02 नग,
• की-पेड फोन 01 नग,
• मेमोरी कार्ड 16 जीबी 01 नग,
• मेमोरी कार्ड 02 जीबी 01 नग,
• मोबाईल बैटरी 02 नग,
• छोटा बैटरी 90 नग,
• टार्च 01 नग,
• फ्लेक्शिबल वायर 02 बंडल,
• ईयर फोन 03 नग,
• डीसी एडॉप्टर चार्जर 01 नग,
• बैटरी क्लीप 03 नग,
• सोल्डरिंग वायर 01 नग,
• डीसी मोटर 12 बोल्ट 01 नग,
• एयर रायफल पैलेट 15 पैकेट,
• बेल स्वीच 02 नग,
• इलेक्ट्रिक स्वीच 02 नग,
• प्रेसर स्वीच 02 नग,
• पटखा 02 पैकेट,
• मेडिसिन बॉल 01 नग,
• काला वर्दी कपड़ा 05 जोड़ी,
• पोच बड़ा 08 नग,
• पोच छोटा 05 नग, बेल्ट 04 नग,
• जूता 09 जोड़ी,
• रेन कोट 01 जोड़ी,
• मच्छरदानी 01 नग,
• स्टील टिफिन 09 नग,
• स्टील मग छोटा 01 नग,
• लकड़ी छेदने का ड्रील सेट 01 पैकेट,
• आयरन फाईल बड़ा 06 नग,
• आयरन फाईल मिडियम 04 नग,
• आयरन फाईल छोटा 09 नग,
• आयरन फाईल गोल वाला 05 नग,
• ड्रील बीट 07 पैकेट,
• कई सारी दवाइयां,

ये भी पढ़ें : बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

Advertisement