दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, 1 किलो का IED बरामद, तीन नक्सली गिरफ्तार

Dantewada IED Recovered: दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक प्रेशर आईईडी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dantewara Hindi News: दंतेवाड़ा जिले में मालेवाही क्षेत्र में जवानों को एक बार फिर से नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टुकड़ी ने एक प्रेशर आईईडी (IED) को बरामद किया नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आईईडी को मौके से पर नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पूछताछ में नक्सली संगठन से जुड़े होने की बात कबूल की है.

पुलिस ने बताया कि नक्सल सर्चिग अभियान लगातार प्रभावित क्षेत्र में चलाया जा रहा है. मालेवाही थाना एवं सीआरपीएफ की संयुक्त गश्त अभियान को सातधार पुल के पास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके की ओर टीम रवाना हुई.

ये हैं तीनों आरोपी

जैसे ही जवान घटनास्थल पर पहुंचे, तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागकर जंगल में छिपने का प्रयास करने लगे. जवानों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम संतु मंडावी (36), मनीराम उर्फ मनीष (24) और सुखमन मंडावी (24) बताया, जो कहचेनार गांव के रहने वाले हैं.

आईईडी ब्लास्ट में भी थे शामिल, दो जवान हुए थे घायल

पूछताछ में बताया कि तीनों सातधार पुल के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बम प्लांट करने में भी मौजूद थे, जिस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे. इसके अलावा एक जिंदा प्रेशर आईईडी लगाए जाने की भी तीनों नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी दी.

Advertisement

आरोपियों की बताई जगह पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और 1 किलो का आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय किया. इसके अलावा औजार और अन्य सामग्रियां भी जब्त की गईं.

फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खौफनाक! संबंध बनाकर प्रेमिका को मारा, घर में दफनाकर रोज शव के ऊपर सोता था आरोपी; हिरासत में लिया तो पुलिस भी खा गई गच्चा