CG News: अब तो सरकार के खिलाफ बच्चे भी आने लगे सड़क पर... कब होगा सिस्टम में सुधार, स्कूली विद्यार्थियों ने उठाए सवाल

Broken Road in CG: डभरा से हसौद मुख्य सड़क मार्ग पर नहर पार खराब रास्ते को लेकर स्कूली बच्चों ने एक घंटे सड़क जाम की. स्कूली छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़कर आंदोलन करने के लिए बिबस हो गए. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

School Children Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शक्ति (Sakti) जिले के डभरा से हसौद मुख्य सड़क मार्ग (Main Road) पर 29 जुलाई को ग्राम सूखापाली चंद्रासिनी मंदिर (Chandrasani Mandir) के पास हायर सेकेंडरी स्कूल, खोंधर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने आने जाने वाले नहर पार खराब रास्ते (Bad Road) की मरम्मत के लिए चक्का जाम कर दिया. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखापाली नहर पार ही खोंधर स्कूल तक विद्यार्थियों के लिए आने-जाने का एकमात्र रास्ता है. ग्राम पंचायत द्वारा नहर पार में मिट्टी डालने से नहर के रास्ते कीचड़ से सराबोर हो गया है. इस वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विद्यार्थियों को हो रही कई तरह की परेशानी

सड़क पर कीचड़ और पानी भरने से हायर सेकेंडरी स्कूल आने जाने वाले आसपास ग्राम सुखापाली, कवलाझर, घोघरी सहित कई गांवों के छात्र-छात्राओं को कीचड़ में पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. जिससे उनकी ड्रेस और साइकिल भी नहीं चल पा रही है. खराब नहर पार रास्ते में स्कूली बच्चे रोज गिर रहे हैं. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया. तब स्कूली बच्चों ने सड़क मार्ग जाम करने का रास्ता अपनाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 150 मिनी स्टील प्लांट आज से स्ट्राइक पर, बिजली की बढ़ी दरों का विरोध

एम्बुलेंस के लिए दिखाई मानवता

स्कूली छात्र-छात्राएं चंद्रहासिनी मंदिर के पास चक्का जाम पर बैठे रहे. इसी बीच सीरियस मरीज को लेकर जब एम्बुलेंस पहुंची, तब इसके लिए बच्चों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल एंबुलेंस को जाने दिया. डभरा थाना में पदस्थ दो आरक्षक लगातार स्कूली बच्चों को बार-बार समझाइश देते रहे. फिर उनके द्वारा इसकी जानकारी तत्काल टी. आई.  डभरा प्रवीण राजपूत को दी गई. तब उन्होंने तत्काल दल-बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाइश दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- रायगढ़ से जशपुर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

Topics mentioned in this article