Chhattisgarh Crime News: पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2025) के नजदीक आते ही अंदुरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों का दबाव बढ़ने लगा है. बैकफुट में लंबे समय से नक्सली दिख रहे थे. लेकिन, अब जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. दंतेवाड़ा (Dantewada) के अंदरूनी इलाकों में दहशत का खूनी खेल शुरू हो गया है. कुआकोंडा ब्लॉक के अरनपुर थानाक्षेत्र से महज तीन किलोमीटर दूर सरपंचपारा में 20 वर्षों से सरपंच रहे जोगा बारसे (Joga Barse) की घर में सोते हुए निर्मम हत्या कर दी गई है. इस वारदात को नकाबपोश हत्यारों ने अंजाम दिया है.
परिजनों ने दी जानकारी
सरपंच के परिजनों का कहना है कि देर रात सादे वेषभूषा में नकाबपोश अज्ञात 6 लोग धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे. सिर्फ आरोपियों की आंखे ही नजर आ रही थी. पहले उन्होंने दरवाजे को टंगीया से फाड़ा और अंदर घुस गए. अंदर जोगा अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे. दरवाजा तोड़ने की आहट से जोगा पीछे धान के कुठार वाले कमरे में जान बचाने के लिये छिपने का प्रयास करने लगे, लेकिन जोगा उनकी हत्या करने पहुंचे आरोपियों ने पहले जोगा की पत्नी को बंधक बना लिया. उसके बाद उनकी निर्ममता से चाकू से गोदकर और सब्बल मारकर हत्या कर दी. घटना स्थल वाली जगह में दो कारतूस के खाली खोखे भी हत्यारे डालकर निकल गये.
ये भी पढ़ें :- 9 साल से चला आ रहा सरभंगा का इंतजार, मझगवां रेंज में विचरण कर रहे एक दर्जन से अधिक बाघ...
घटना के बाद से दहशत
इस वारदात के बाद घटना स्थल पर किसी भी तरह का कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है. साथ ही, पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस इसे राजनैतिक एंगल से भी जांच कर रही है. क्योंकि, जोगा लंबे समय से क्षेत्रीय राजनीति में बेहद ही सक्रिय थे. जोगा के पुत्र ने बताया कि रात को चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आया तो दो लोग गुप्ती लेकर मेरी तरफ भी मारने दौड़े. वे अंदर की तरफ डरकर भाग गया. घटना के बाद सुबह अरनपुर थाने से पुलिस ग्रामीणों की सूचना के बाद जांच करने फॉरेंसिक जांच टीम के साथ पहुंची हुई थी. हत्या में प्रयोग हथियार और घटना स्थल पर खून के निशान के सैंपल भी जांच में एकत्र किया गया है. इससे दो दिन पहले ककाड़ी गांव में एक ग्रामीण की हत्या हो गयी थी.
ये भी पढ़ें :- साड़ी पहनकर की पेट्रोल पंप पर चोरी, क्राइम पेट्रोल देख ऐसे बनाई योजना... सीसीटीवी से हुआ खुलासा