Sand Mafia: रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा! हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?

Sand Mafia: बलरामपुर जिले के कनहर नदी में अवैध रेत खनन रोकने गई टीम के सदस्य को रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सुनवाई की है. आइए जानते हैं कोर्ट ने क्या कुछ कहा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sand Mafia: रेत खनन का अवैध कारोबार

Sand Mafia: बलरामपुर (Balrampur) जिला के कनहर नदी से अवैध रेत खनन (Sand Mining) रोकने गए कॉन्स्टेबल शिव बचन सिंह को रेत माफिया (Sand Mafia) के ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया. चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज हाई कोर्ट (High Court Bilaspur) की अवकाशकालीन पीठ में सुनवाई की. कोर्ट ने कहा अवैध खनन रोकने निर्देश के बाद यह हालत है. यह बहुत ही गंभीर बात है. स्टेट अफयर्स की ऐसी हालत है. वहीं ये भी कहा कि इस तरह की घटना का दोहराव नहीं होना चाहिए.

हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

हाई कोर्ट ने मामले में खनिज सचिव व वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले में गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं. अगली सुनवाई 9 जून को होगी.

Advertisement

क्या है मामला?

बलरामपुर जिला के सनावल थाना क्षेत्र में कनहर नदी से अवैध रेत खनन रोकने वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. टीम में मृतक आरक्षक शिव बचन सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी. रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका जा रहा था. चालक ने रोकने के बजाय आरक्षक को कुचलते हुए आगे निकल गया. घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

Advertisement
इस घटना को प्रकाश लेने के बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से गंभीर मानते हुए संज्ञान लिए है और चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और विभु दत्त गुरु की बेंच में मंगलवार को सुनवाई हुई है.

इस घटना ने कानून-व्यवस्था और अवैध खनन को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस जघन्य घटना को बिलासपुर हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और स्वतः संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग के सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: मोर आवास-मोर अधिकार बड़ी सफलता! रायपुर में शिवराज सिंह ने कहा-हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट

यह भी पढ़ें : PM Modi Visits Adampur Airbase: आदमपुर एयरबेस से PM ने खोली पाकिस्तान की पोल, जवानों से मुलाकात, देखिए Video

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment : लाडली बहना की 24वीं किस्त कब? CM यहां से जारी कर सकते हैं मई की राशि