Samuhik Vivah: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का 12 जोड़ों को मिला लाभ, विधिवत संपन्न हुई शादी 

CM Kanya Vivah Yojana: राजनांदगांव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ 12 जोड़ों को मिला है. यहां धर्म के अनुसार विधि विधान के साथ 12 वैवाहिक जोड़े पवित्र बंधन में बंध गए.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
12 वैवाहिक जोड़ों को मिला सामूहिक विवाह का लाभ

Group Marriage in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 12 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर 12 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Samuhik Vivah Karyakram) का आयोजन जिला सतनाम भवन में किया. इसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

लोगों ने योजना को बताया सुविधाजनक

सामूहिक विवाह के लिए पहुंचे जोड़े ने बताया कि जिला बल विकास विभाग ने इसका आयोजन किया है. इसे सरकार की तरफ से किया गया है. हमें बहुत खुशी हो रही है. मिडिल क्लास और गरीब लोगों के लिए यह बहुत सुविधाजनक है. योजना बहुत अच्छी है. वहीं, इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजनांदगांव शहरी परियोजना अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. 

सामूहिक विवाह में तीन बौद्ध रीति के अनुसार और नौ हिंदू रीति के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया है. सरकार के निर्देशानुसार, इस योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये प्रति जोड़ा का प्रावधान किया गया है. जिसके अंतर्गत 35 हजार रुपये का चेक दिया गया है और सिंगर सामग्री और अन्य वस्तुएं उन्हें दी गई है.

ये भी पढ़ें :- PM Shri स्कूल में धर्मांतरण के आरोप! बच्चों से कही जाती है ये बात, जानिए कहां का है ये मामला

क्या है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. राजनांदगांव में भी इसी कड़ी में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजन कर 12 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कौन हैं फग्गन सिंह कुलस्ते की बहू ? रिसेप्शन में दिग्गज नेताओं की उमड़ी भीड़