Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव किया बड़ा खुलासा, बोले- इनका मुख्यमंत्री बनना तय है

Bihar Assembly Election News: रायपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि बिहार अब बदलाव के साथ-साथ एक नौजवान मुख्यमंत्री चुनने जा रहा है और वहां इंडिया गठबंधन की जीत तय है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार विधानसभा चुनाव का एक चरण संपन्न हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दल जी जान से लगे हुए हैं. दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है. ऐसे हर कोई ये जानने की कोशिश में है कि आखिर बिहार में वास्तव में किस गठबंधन के पक्ष में हवा है और कौन अगला मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.

ऐसे में रायपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहा कि बिहार अब बदलाव के साथ-साथ एक नौजवान मुख्यमंत्री चुनने जा रहा है और वहां इंडिया गठबंधन की जीत तय है. ये बाते उन्होंने उड़ीसा उपचुनाव के प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कही.

घुसपैठिया नहीं, भाजपा सरकार में ‘घूस' है मुद्दा

घुसपैठ को लेकर भाजपा के बयानों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी घुसपैठ से ज्यादा ‘घूस' पर ध्यान देती है. पिछले 11 साल से उनकी सरकार है, तो जितने घुसपैठिए आए हैं, उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है.

वोट चोरी पर भी साधा निशाना

वोट चोरी और फर्जी आधार कार्ड को लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बूथ पर नकली आधार का इस्तेमाल करती है.अब मेटल का ऐसा आधार बनना चाहिए, जिसे कोई नकली न बना सके.

Advertisement

 चुनाव आयोग को दी चेतावनी

दरअसल, ओडिशा में पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करना है. “हम ओडिशा में समाजवादी विचारधारा का बीज बोने जा रहे हैं. SIR और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग काम न करे. उन्होंने वीवीपैट पर्चियों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में हमने देखा कि पुलिस के जरिए लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा था. 

Topics mentioned in this article