सिंहदेव के बयान पर बवाल... इस टिप्पणी पर फायर हुई बीजेपी, किया पुतला दहन, FIR की मांग

Chhattisgarh News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh deo) के ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले पर एक टिप्पणी की जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंप कर अपराध करने की मांग की. जानें क्या है पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh deo) के ताजा बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले पर एक टिप्पणी की जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंप कर अपराध करने की मांग की. वहीं इस मामले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि वे अपने दिये बयान पर कायम हैं. उन्होंने किसी धर्म के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

दरअसल, एक सप्ताह पहले 11 दिसंबर 2024 को टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि 1992 बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में देश के सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उस फैसले में पांच जजों की बेंच ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद के मामले में कोर्ट ने कहा था इसके बाद कोई दूसरा मामला कोर्ट में नहीं लाया जाएगा. 

Advertisement

क्या बोली बीजेपी? 

इस मामले में भाजपा का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है. वरिष्ठ भाजपा नेता अम्बिकेश केशरी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हुआ जो हर हिन्दू के लिए गौरव की बात है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसी कारण आज टीएस सिंह देव के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा गया.

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन किया

इसी मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश ओ चालेंज किया गया है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंह के द्वारा जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा गया है कि आदेश में किसी भी जज सदस्य का हस्ताक्षर नहीं है वह असत्य है. उन्होंने राम मंदिर पर सवाल खड़ा किए हैं, जो करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- एक-एक टीचर के भरोसे 174 स्कूल, छत्तीसगढ़ के इस जिले में दांव पर देश का भविष्य!

Topics mentioned in this article