धमतरी में सरेराह लूट ! व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटकर तीन बदमाश हुए फरार

फरियादी पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो में लुटेरे आए थे, उसका नंबर CG08N1647 था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. स्कॉर्पियो में आए तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धमतरी में सरेराह लूट ! व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटकर तीन बदमाश हुए फरार

Chhattisgarh Crime : धमतरी जिले में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई है. राजनांदगांव के एक व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए गए. यह घटना धमतरी के पोटीयाडीह गांव के पास हुई. व्यापारी अपनी कार से धमतरी आ रहे थे, तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो आई और उनकी कार को जोर से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ से जा भिड़ी और बुरी तरह से टूट-फूट गई. कार रुकते ही स्कॉर्पियो में सवार तीन नकाबपोश बदमाश बाहर निकले. उनके हाथ में पिस्टल और चाकू जैसे हथियार थे. बदमाशों ने व्यापारी और कार में बैठे दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की. एक युवक के सिर पर पिस्टल रखकर धमकाया गया. दूसरे युवक को बुरी तरह पीटा गया. तीसरे युवक को कार से खींचकर बाहर फेंका गया और पास के जंगल की ओर धकेल दिया गया. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए और स्कॉर्पियो में सवार होकर वहां से भाग निकले.

घटना के बाद कार में बैठे तीनों लोग बहुत डर गए. वे किसी तरह अर्जुनी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई. पुलिस तुरंत मौके पर गई और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

गाड़ी को पंहुचा काफी नुकसान

कार का नंबर CG08AU4942 बताया गया है, जो काफी नुकसान पहुंची है. कार में सवार लोगों के नाम पुरुषोत्तम साहू (जो मुंशी का काम करते हैं), राजेश साहू (ड्राइवर) और मोहित साहू बताए जा रहे हैं. ये तीनों राजनांदगांव से धमतरी आ रहे थे. वे धान के पैसे लेकर किसी व्यापारी को देने जा रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• नक्सलियों ने 'हिड़मा' को मार डाला, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम से है रिश्ता

• नक्सलवाद को लेकर सरकार की नई नीति का असर, दो इनामी समेत 3 नक्सलियों का सरेंडर

छानबीन में जुटी पुलिस

फरियादी पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो में लुटेरे आए थे, उसका नंबर CG08N1647 था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. स्कॉर्पियो में आए तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे.... जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस आसपास के इलाके में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• दो लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार,सुकमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

• नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, स्पाईक लगाने का करते थे काम 

Topics mentioned in this article