AI तस्वीर, सीसीटीवी फुटेज... ऐसे पकड़ा गया भिलाई में लूट को अंजाम देने वाला शातिर

Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक इंजीनियर के घर में चाकू की नोक पर लूटपाट की गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी अर्पित साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपी अर्पित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीएचई विभाग की इंजीनियर सुमन साहू के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की थी और उनकी छोटी बेटी मृणाल को बंधक बनाकर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स छीन लिए थे.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ऑनलाइन सट्टे की लत में फंसा हुआ था और इसी के चलते उसने यह अपराध किया था.  पुलिस ने आरोपी से लूटे गए सोने के आभूषण, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और चाकू बरामद कर लिए हैं. 

जानकारी के अनुसार, 19 मार्च की रात करीब 8:20 बजे, सुमन साहू अपनी दोनों बेटियों, श्रीजल और मृणाल के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी. रात 9:30 बजे वे राणा इलेक्ट्रिकल शॉप से सामान लेकर घर लौट रही थीं. इसी दौरान, स्कूटी सवार एक युवक ने अचानक मृणाल के गले पर चाकू रख दिया. आरोपी ने लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था और धमकी दी कि यदि तुरंत अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दिए गए, तो वह मृणाल का गला काट देगा. डर के मारे, सुमन साहू ने तुरंत अपने आभूषण उसे सौंप दिए. लूटपाट के बाद आरोपी स्कूटी से उतई रोड की ओर फरार हो गया.

लूट के बाद फरार हो गया था आरोपी

घटना के समय, बड़ी बेटी श्रीजल थोड़ी पीछे थी. स्थिति को भांपते हुए, वह तुरंत घर की ओर दौड़ी और अपने पिता मुकेश साहू को इसकी सूचना दी. मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, वह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.

Advertisement

पुलिस ने दिखाई तत्परता 

इस पूरे मामले पर भिलाई नगर के सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया था कि घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी रही. पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

वहीं सुमन साहू और उनके पति मुकेश साहू ने एआई तकनीक का उपयोग करके आरोपी का एक संभावित स्केच भी तैयार किया, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया था. इसके अलावा, चाकू की भी तस्वीर निकाली गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायपुर को बताया अपने घर जैसा, विधानसभा में CM साय और नेता प्रतिपक्ष महंत ने किया स्वागत

Topics mentioned in this article