Raipur Loot News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बदमाशों ने निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की खास बात ये है कि इन्होंने आर्मी की ड्रेस में घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. बताया जातात है कि चार बदमाशों ने खुद को 'लाल सलाम गैंग' का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर डकैती (Dacoity) की वारदात को अंजाम दिया.
घर में मौजूद लोगों को बनाया बंधक
अपराधियों ने पहले घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों का सुराग तलाशने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.
4 पुरुष और एक महिला ने डकैती को दिया अंजाम
घटना स्थल के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक सफेद रंग की कार में 5 लोग पहुंचे थे, जिनमें 4 पुरुष और एक महिला थी. सभी के चेहरे ढके हुए थे. इनमें से 2 पुरुष आर्मी की ड्रेस में थे. ये सभी डकैत एक-एक करके मनोहर वेणु के घर के अंदर पहुंचे. फिर कुछ देर बाद महिला कार से उतरकर अंदर गई. डकैतों ने घर में मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने कोई शिकायत की थी. आरोपियों की बात पर घरवालों को शक होते ही विरोध किया, जिसपर डकैतों ने मनोहर के मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ पैर बांधने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
अलमारी से कैश निकाल कर फरार हो गए डकैत
जानकारी के अनुसार मनोहर वेणु ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे. पैसे को उन्होंने घर में ही अलमारी में रख रखा था. इससे ऐसा लगता है कि इसमें किसी जानकार भी इस वारदात में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है. क्राइम ब्रांच ASP संदीप मित्तल ने बताया कि दोपहर के वक्त उन्हें सूचना मिली थी. इसके साथ ही वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. पिलहाल, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ की नगर निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव, जानें कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान