Road Accident: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार बाइक, एक ही गांव के चार युवकों की मौत

Road Accident in Mahasamund: महासमुंद जिले के सरायपाली में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

Road Accident Death News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिला के सरायपाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें चार युवकों की मौत हो गई, जिसमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ा और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सभी चार एक ही बाइक पर सवार थे. इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में भर्ती कराया गया है.

शीतला मंदिर के पास की घटना

महासमुंद जिला के सरायपाली में एक ही बाइक पर सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए. सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ़्तार होने के कारण ये हादसा हुआ है. बाइक बिजली पोल से जा टकराई है. इसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जब्कि अन्य दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- PM Modi के सामने CM साय ने पेश किया आत्मनिर्भर बस्तर विजन, 3T मॉडल से होगी 75 लाख करोड़ की इकोनॉमी !

20-22 साल के सभी युवक

हादसे का शिकार हुए सभी चार युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायपाली में भर्ती किया गया. सभी बेलमुंडी गांव के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को रायपुर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा था. इसी दौरान इनकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gwalior News: तत्काल चाहिए था 9 दिन की बच्ची के लिए दुर्लभ खून, ट्रैफिक सिपाही ने बचाई जान