Nurse Death in Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार-रायपुर नेशनल हाईवे (Baloda Bazar-Raipur National Highway) 130 बी मार्ग पर पलारी थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक नर्स की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने परिवार के साथ बाइक से रायपुर से बलौदा बाजार लौट रही थी. अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में महिला के पति और बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन वे बुरी तरह सदमे में हैं.
नर्सिंग होम के निमंत्रण पत्र मिले मौके पर
मृतका की पहचान कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगन डबरी निवासी कुलेश्वर साहू के रूप में हुई है. वह बलौदा बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत थी और 31 मार्च को होने वाले नर्सिंग होम के शुभारंभ समारोह के लिए रायपुर से निमंत्रण पत्र लेकर आ रही थी. दुर्घटनास्थल पर बिखरे निमंत्रण पत्रों से यह स्पष्ट हुआ कि महिला अस्पताल के लिए विशेष जिम्मेदारी लेकर जा रही थी.
हादसे के बाद का माहौल
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति और बच्चे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर मिलते ही नर्सिंग होम के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई.
हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा
बलौदा बाजार-रायपुर मार्ग पर सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. सड़क की खराब स्थिति और तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहे हैं. एक दिन पहले ही पलारी में सड़क दुर्घटना में एक सैलून संचालक की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें :- MP में 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी, 5वीं में 92.70% व 8वीं में 90.02 फीसदी स्टूडेंट हुए Pass, यहां चेक करें रिजल्ट
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: 20 मिनट तक इधर-उधर भागते रहे अधिकारी, SDM Office में बंदर ने मचाया उत्पात