Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में तीन की मौत और एक ही हालत गंभीर

CG Road Accident: NH43, अम्बिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित चिराग की घटना. देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकों को टक्कर मारी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क दुर्घना में बाइक सवार तीन लोगों की गई जान

Ambikapur Truck Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर जिले के अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग नेशनल हाइवे 43 पर मंगलवार देर शाम चिरगा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों में सवार चार युवकों को टक्कर मार दी. इसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घायल और मृतकों को राहगीरों ने डायल 112 की टीम की सहायता से शांतिपारा सीएचसी (Shantipara CHC) पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर (Medical College Hospital, Ambikapur) रेफर कर दिया गया. घटना बतौली थाना क्षेत्र की है चारो युवक बाइक से अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे थे.

एक साथ दो बाइक से टकराया ट्रक

प्राप्त जानकारी अनुसार, अंबिकापुर से केटीएम और पल्सर बाइकों पर सवार चार युवक मंगलवार देर शाम सीतापुर की ओर जा रहे थे. नेशनल हाइवे 43 में बतौली के पहले चिरगा मोड़ के पास 8 बजे पहुंचे थे. इसी समय रायगढ़ की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ दोनों मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि चोरों युवक सड़क से दूर खेत में जा गिरे. अंधेरा का फायदा उठाकर घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Road Accident: ट्राले के पहिया के नीचे आया दो कॉलेज छात्रों का सिर, हेलमेट लगाने के बाद भी नहीं बच सकी जान

Advertisement

तीन लोगों की हुई स्पॉट डेथ

अंबिकापुर से लौट रही डायल 112 की टीम ने राहगीरों की मदद से करीब 8 बजे मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में केटीएम बाइक से उदारी लुंड्रा से जा रहे बाइक सवार लड्डू एवं शशि की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पल्सर सवार युवक रोहित टोप्पो की मौके पर मौत हो गई. पल्सर में पीछे बैठे अरविंद टोप्पो को पैर एवं सिर में चोटें आई हैं. घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में नाकेबंदी की गई है. बतौली पुलिस ने आसपास के थानों एवं पुलिस चौकियों को घटना की सूचना दे दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime: इंसानियत शर्मसार! एमपी के इस शहर में चार साल की मासूम से की गई हैवानियत, फिर बच्ची को झाड़ियो में फेंक दिया...

Topics mentioned in this article