Road Accidents in Balod: बालोद में बड़ा सड़क हादसा, स्कूली वाहन पलटने से एक छात्र की मौत और 10 घायल

Road Accident News: वर्ष 2024 के जाते-जाते बालोद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों को गहरा जख्म दे दिया है. दरअसल, यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वाहन के पलटने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य बच्चे घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Balod Road Accident News:


बालोद जिले में साल के अंतिम दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक बच्चे घायल हुए. घटना में वाहन चालक की लापरवाही उजागर हुई है.

बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोहपुर के पास मंगलवार सुबह 8:30 बजे टाटा मैजिक वाहन (सीजी 05 एफ 0663) पलट गई. यह वाहन ग्राम निपानी के आत्मानंद शासकीय स्कूल के 12 बच्चों को लेकर जा रही थी. हादसे में 12 वर्षीय छात्र कुणाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. इनमें से एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को धमतरी रेफर किया गया है.

वाहन चालक की लापरवाही बनी मौत की वजह

गुरुर थाना प्रभारी के अनुसार, वाहन चालक संजू साहू ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए हादसे को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. वाहन में सवार बच्चों में सामान्य चोटें आईं, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. मृतक छात्र कुणाल साहू ग्राम बेलोदी का निवासी था.

जिम्मेदारों की भी लापरवाही हुई उजागर

घटना के बाद जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का बीमा दो साल पहले ही समाप्त हो चुका था. इसके बावजूद यह वाहन लगातार सड़क पर दौड़ रहा था. यह घटना परिवहन और यातायात विभाग की उदासीनता को भी उजागर करती है, जो ऐसे गैर-कानूनी वाहनों पर कार्रवाई करने में असफल रहा.

Advertisement

स्कूली शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद स्कूली शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन स्कूल के बजाय बच्चों के अभिभावकों द्वारा निजी तौर पर किराए पर लिया गया था. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

सुरक्षा पर सवाल

यह घटना अभिभावकों, स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए गंभीर चेतावनी है. हादसे ने यह सवाल खड़ा किया है कि कैसे बिना बीमा वाले वाहन सड़कों पर चल रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ujjain: मजदूरों से भरी पिकअप ट्रक अचानक हुई 'अनबैलेंस', तीन की मौत और दो गंभीर
यह हादसा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता को दर्शाता है. परिवहन विभाग, स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को सुरक्षित और जिम्मेदार परिवहन सेवाएं प्रदान की जाए. इसके साथ ही गैर-कानूनी वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो और बच्चों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम लागू करने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें- विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?

Advertisement