विज्ञापन

RKM पॉवर प्लांट हादसा: न आश्रय मिला, न प्रशासन का सहारा... 400KM दूर सोनभद्र से आए परिजन मदद की लगा रहे गुहार

RKM Power Plant Lift Fell: सक्ती जिला स्थित RKM पॉवर प्लांट उच्चपिंडा में बड़ा हादसा हो गया. यहां लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक मजदूर घायल हो गए. ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे.

RKM पॉवर प्लांट हादसा: न आश्रय मिला, न प्रशासन का सहारा... 400KM दूर सोनभद्र से आए परिजन मदद की लगा रहे गुहार

RKM Power Plant Accident: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में सोमवार देर रात हुए हादसे ने चार परिवारों की दुनिया उजाड़ दी. हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायल रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

आरकेएम पावर प्लांट हादसे ने छीन ली चार जिंदगियां

जानकारी के मुताबिक, मजदूर प्लांट के किलन की सफाई के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे कि अचानक लिफ्ट की चेन टूट गई और सभी 40 से 50 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े. डॉक्टरों ने मौके पर ही 3 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई. ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले थे, जो अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी की तलाश में सैकड़ों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ आए थे.

400 किलोमीटर दूर सोनभद्र से आए परिजन न्याय और सहारे के इंतजार में

हादसे की खबर मिलते ही 400 किलोमीटर दूर सोनभद्र से 30 से 40 परिजन बसों और ट्रेनों से रायगढ़ पहुंचे, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें न आश्रय मिला, न प्रशासन का सहारा. जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के बाहर परिजन ठंडे फर्श पर बैठकर अपने अपनों की आखिरी झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. आंखों में आंसू और दिल में सवाल “क्या मजदूर की जान की कोई कीमत नहीं?”

आरकेएम प्लांट के अधिकारी फरार

पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो पाया, क्योंकि कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे की राशि को लेकर सहमति नहीं बनी. उधर, प्रशासन की उदासीनता से पीड़ित परिवारों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और आरकेएम प्लांट के अधिकारी भी घटना के बाद लापता हैं. करीब 40 से अधिक परिजन सोनभद्र से यहां पहुंचे हैं, लेकिन खाने-पीने तक की कोई व्यवस्था नहीं.

पीड़ित परिजनों ने दी चेतावनी

थके, टूटे और भूखे परिजन अब न्याय की उम्मीद में अस्पताल के बाहर डटे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मुआवजा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे गुरुवार सुबह आरकेएम प्लांट के सामने धरना देंगे.

यह हादसा केवल एक तकनीकी चूक नहीं, बल्कि मानवता पर एक करारा सवाल है. लगातार हो रहे हादसों ने आरकेएम पावर प्लांट को मजदूरों के लिए “कब्रगाह” बना दिया है, जबकि प्रबंधन और प्रशासन की चुप्पी अब क्रूरता की हद छू रही है.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Lift Falls: RKM पॉवर प्लांट उच्चपिंडा में बड़ा हादसा, 40 मीटर की ऊंचाई से गिरा लिफ्ट; 4 मजदूरों की मौत, 7 से अधिक लोग घायल

ये भी पढ़े: पहले 20000 रुपये का इनाम, फिर रात 1:30 बजे दबिश... ऐसे SIT के चंगुल में फंसा जहरीला कफ सिरप बनाने वाला मालिक रंगनाथन गोविंदन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close