राजनांदगांव में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, मूवमेंट देखकर दहशत में लोग, देखें वीडियो

Black Panther in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. वन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और आसपास के लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Black Panther Rajnandgaon: जंगलों से घिरे छत्तीसगढ़ में अक्सर वन्य जीवों की आवाजाही लगी रहती है. वे जंगलों से निकलकर कभी-कभी रिहायशी इलाकों में भी चहलकदमी करते नजर आते हैं. लेकिन कई बार कुछ दुर्लभ जीवों का यहां देखा जाना भारी रोमांच पैदा करता है. ऐसा ही कुछ राजनांदगांव जिले में हुआ. यहां छुरिया दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी में काला तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है. वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है और किसी को भी पहाड़ के आसपास नहीं जाने अपील की गई है. इसके साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है और जांच की जा रही है. अभी तक वन विभाग को काला तेंदुआ दिखाई देने को लेकर कोई पुख्ता सपूत नहीं मिले हैं. फिलहाल सतर्कता के तौर पर जांच की जा रही है और लोगों से जंगल की ओर न जाने अपील की गई है. 

छुरिया दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी छोटी डोंगरी के पास काला तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक-दो दिन पहले भी दोबारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

कराई गई मुनादी 

वन विभाग ने इसको लेकर मुनादी कराई है और आसपास के लोगों को पहाड़ जंगल की ओर नहीं जाने अपील की गई है. इस संबंध में डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें छुरिया में जो मंदिर है उसकी पहाड़ी में ब्लैक लेपर्ड दिखा. लोगों की सेफ्टी के लिए टीम तैनात है. मंदिर के नीचे और आसपास क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है. लोगों को सूचित कर दिया गया है कि जंगल की तरफ और पहाड़ी की तरफ बिल्कुल ना जाएं. जंगल से लगे हुए जो घर हैं वहां पर कहा गया है कि लाइट वगैरह जलाकर रखें जिससे उजाला हो. सावधानी बरतें. हमारी वन विभाग की टीम भी लगातार सुबह शाम वहां ड्यूटी पर लगी हुई है. इसे मेलानिस्टिक लेपर्ड कहा जाता है जो एक मैलनिज्म एक कंडीशन होती है, जिसके कारण कलर डिफरेंस हो जाते हैं. 

Advertisement

दहशत का माहौल

काला तेंदुआ दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मंदिर के पहाड़ और आसपास के क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है, हालांकि वन विभाग को अभी तक इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. कैमरा ट्रैप और अन्य चीजों के माध्यम से निगरानी की जा रही है और सतर्कता बरतते हुए कार्य किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mining Case: रेत खनन वाली पनडुब्बी पर एक्शन करने पहुंची थीं खनिज इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध