Suspend: रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, इस काम में की थी भारी गड़बड़ी 

DEO Suspend: शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी डीईओ को सस्पेंड कर दिया है. आइए जानते हैं उन पर ये कार्रवाई आखिर क्यों की गई है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

DEO Suspend: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. निःशुल्क गणवेश वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता एवं लापरवाही के कारण ये कार्रवाई की गई है.  इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

इस काम में की थी भारी गड़बड़ी

बताया जा रहा है कि रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्रा ने जरूरत से ज्यादा स्कूल ड्रेस मंगवाए थे.निःशुल्क गणवेश वितरण में भारी गड़बड़ी की थी. इसकी शिकायत के बाद जांच हुई. अनियमितता मिलने पर विभाग ने निलंबन की कार्रवाई कर दी. 

इस अफसर को मिला प्रभार 

जारी आदेश के अनुसार डी. एन. मिश्रा के स्थान पर सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. निलंबन अवधि में डी.एन. मिश्रा का मुख्यालय, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है. निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

ये भी पढ़ें Aanandji Singh Suspend: डिप्टी कमिश्नर आनंदजी सिंह सस्पेंड, फर्जी टैंडर केस के मामले में विभाग ने की कार्रवाई

Advertisement

ये भी पढ़ें Memu Passenger train: रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन आज से होगी शुरू, CM करेंगे शुभारंभ 

Topics mentioned in this article