Chhattisgarh News: 3 साल से चल रहा था प्रेम संबंध, जब युवती ने की ये मांग तो गुस्से में आकर युवक ने उतार दिया मौत के घाट

Chhattisgarh News: मृतक युवती की पहचान आरोपी युवक से 3 वर्ष पहले भिलाई में एक मेले के दौरान हुई थी.आरोपी आनंद वर्मा मेला में झूला लगाने का काम करता हैं. इस दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर चेंज किया और फिर लगातार बात होती रही. इस दौरान दोनों प्रेम संबंध में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News in Hindi: राजनांदगांव में प्रेम संबंध में युवती की पत्थर से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया हैं. युवती द्वारा लगातार शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था, इसी से तंग आकर आरोपी प्रेमी ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को गमछे बांधकर हरडुवा जलाशय में फेंक दिया. 26 जनवरी को युवती का शव हरडुवा जलाशय में मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

3 साल से युवक-युवती प्रेम संबंध में थे

पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के ठेलकाड़ीह थाना क्षेत्र का है. यहां 26 जनवरी को एक अज्ञात युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान भिलाई के सुपेला निवासी रूपा साहू (21 वर्ष) के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान आरोपी युवक आनंद वर्मा का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपी और मृतिका लगभग 3 साल से एक दूसरे से प्रेम संबंध में थे.

मेले के दौरान हुई थी मुलाकात

मृतक युवती की पहचान आरोपी युवक से 3 वर्ष पहले भिलाई में एक मेले के दौरान हुई थी.आरोपी आनंद वर्मा मेला में झूला लगाने का काम करता हैं. इस दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर चेंज किया और लगातार बात होती रही. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया.

शादी के लिए दवाब बना रही थी युवती

इससे पहले भी युवती कुछ माह पूर्व आरोपी के घर आई थी और शादी करने की बात कही थी, लेकिन युवक शादी के लिए इनकार कर रहा था, जिसके बाद 25 जनवरी 2026 को युवती एक बार फिर युवक से मिलने आई. इस दौरान दोनों हरडुवा जलाशय के पास गए, जहां युवती ने फिर शादी के लिए युवक से कहा. इस दौरान युवक ने शादी से मना करा दिया और आवेश में आकर पत्थर से वार कर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद युवती का शव गमछे से पत्थर में बांधकर जलाशय के गेट के पास पानी में डाल दिया और वहां से फरार हो गया. दूसरे दिन 26 जनवरी को युवती का शव पानी से बाहर आ गया, जिसे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक ठेलकाड़ीह थाना क्षेत्र के ग्राम हरडुवा गांव का निवासी है और युवती भिलाई की रहने वाली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी युवक के पास से घटना में प्रयुक्त पत्थर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में फिर गूंजेगी शहनाइयां, नेपाल सहित देश के 300 बेटियों का विवाह कराएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सूची जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article