परीक्षा देने जा रहे दो छात्र हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरा घायल

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य छात्र घायल हो गया. दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए दिग्विजय कॉलेज जा रहे थे, जब एक हाइवा की चपेट में आ गए. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajnandgaon Road Acciden- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां परीक्षा देने जा रहे दो छात्र सड़क हादसे के शिकार हो गए, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए दिग्विजय कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान वे एक हाइवा की चपेट में आ गए. हादसे के कारण लगभग आधे घंटे तक स्टेट हाईवे खैरागढ़ रोड में आवागमन बाधित रहा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया. 

जानकारी के अनुसार, थानेश्वर वर्मा और नीलेश टंडन नाम के युवक परीक्षा देने दिग्विजय कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान वे हादसे की शिकार हो गए. हादसे में थानेश्वर वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया. वहीं निलेश टंडन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल निलेश टंडन का इलाज जारी है. 

Advertisement

इलाज के दौरान तोड़ा दम 

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि थानेश्वर वर्मा और नीलेश टंडन दोनों परीक्षा दिलाने के लिए दिग्विजय कॉलेज जा रहे थे. इस बीच में ओवरब्रिज में हाईवे से टकरा गए. इस हादसे में युवक के सिर पर चोट आई. पुलिस स्टाफ के द्वारा एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Heart Transplant: ऐतिहासिक उपलब्धि! MP में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट, 3 जिलों में बना ग्रीन कॉरिडोर

Topics mentioned in this article