Rajnandgaon News: पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है, वहीं इस मामले में लालबाग थाना पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इवेंट में नंबर बढ़ाने के मामले में महिला आरक्षक काजल भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
राजनांदगांव शहर के आठवीं बटालियन में 16 नवंबर 2024 से पुलिस आरक्षक भर्ती की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद से ही लगातार आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत होती रही थी. इस पूरे मामले में गड़बड़ी सामने आने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था और पूर्व में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. इसमें कुछ अभ्यर्थी, पुलिस आरक्षक और टेक्निकल टीम के स्टाफ भी शामिल थे.
कबीरधाम की रहने वाली हैं आरक्षक
आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के मामले में लगातार जांच चल रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला आरक्षक काजल भारद्वाज को गिरफ्तार किया है जो कि जिला कबीरधाम की रहने वाली है. वहीं इस संबंध में राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में उसकी जांच की कड़ी में हमने एक महिला आरक्षण काजल भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. वह काफी दिनों से फरार चल रही थी.
कई पहलुओं पर जांच जारी
उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है. जैसे-जैसे ही टैक्निकल एविडेंस आते जा रहे हैं. उस आधार पर विवेचना जारी है. आगे विवेचनन में जो भी साक्ष्य मिलेगा कार्रवाई की जाएगी. इस भर्ती में लोकल नेता के हाथ को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि अभी तक हमें जो टेक्निकल एविडेंस मिले हैं लोगों के बयान कथन के आधार पर ऐसा बात अभी संज्ञान में नहीं आया है. बाकी अन्य सूत्रों से अगर ऐसी जानकारी आ रही है तो उस डायरेक्शन में भी जांच करेंगे.
अब तक 16 की गिरफ्तारी
पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में लगातार गिरफ्तारी जारी है. टोटल 16 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है, जिसमें 8 पुलिसकर्मी, 5 टेक्नीशियन टीम, 2 महिला आरक्षक सहित अब तक 16 लोग गिरफ्तार किया जा चुका है और इस पूरे मामले में अभी भी जांच की जा रही है. आने वाले समय में कुछ और गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा सकती है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : NHM Contract Policy: नई संविदा नीति से 32 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा, जानिए क्या हैं प्रावधान?