अफ्रीकी मूल के 3 जालसाज अरेस्ट, भारतीय महिलाओं से सोशल मीडिया पर करते दोस्ती; फिर ठगी के लिए अपनाते ये रास्ता

Nigerian Arrested for Fraud: राजनांदगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के निवासी हैं और उन्होंने भारतीय महिलाओं को महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर ठग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cyber Fraudster African and Nigerian Arrested: विदेश से महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर भारतीय महिलाओं से ठगी करने वाले शातिर नाईजीरियन और दक्षिण अफ्रीका मूल के 3 ठगों को गिरफ्तार किया गया है. राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल सिम और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने ऑफिस में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.

ऐसे करते थे ठगी

राजनांदगांव जिले के चिचोला पुलिस चौकी  में 5 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी कुछ लोगों से दोस्ती हुई थी. उन्होंने खुद को विदेशी नागरिक बताया था. उन्होंने खुद को बहुत ही अमीर बताया. जब बातचीत बढ़ी तो जालसाजों ने युवती को महंगे गिफ्ट और विदेशी रकम भेजने की बात कही. इस पर आरोपियों ने बताया कि उनके पार्सल को एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने पकड़ लिया. अब उसे छुड़वाने के लिए पैसे लगेंगे, जिसके बदले महिला ने एक लाख 23 हजार रुपये दे दिए. फिर उसके पास न कोई पार्सल पहुंचा और न ही विदेशी नागरिकों से कोई बातचीत हुई.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट की जांच और आईपी एड्रेस से लिंक मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया. फिर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और दिल्ली से तीन विदेशी ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपियों के पास से मिला इतना सामान

इसमें से दो आरोपी नाईजीरिया और एक आरोपी दक्षिण अफ्रीकी मूल का निवासी है. साइबर सेल और चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 6 पेन ड्राइव, 5 बंद मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड और 32 सिम जब्त किए हैं. आरोपियों के नाम स्टीफेन उर्फ लक्की (दक्षिण अफ्रीका), किंग्सले और जॉर्ज चुकचुमेका हैं. यह दोनो नाईजीरिया के निवासी है.

Advertisement

राजनांदगांव के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि विदेश से महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर इन तीनों आरोपियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी फेक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगते थे.