Naxalite Leader Caught: नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सिलयों के मुठभेड़ के बाद एक नक्सल लीडर को गिरफ्तार किया गया है. खुर्सेकला के जंगल में बुधवार शाम को कई घंटों तक पुलिस और नक्सलियों के बीच चली मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पकड़ा गया है. एसपी ने नक्सली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.
इनामी नक्सली कमांडर को पकड़ने में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को सफलता मिली है. नक्सली के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 4 कारतूस, मोबाइल, 2 खोखे, 11 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया गया है. नक्सली कमांडर का नाम श्रीकांत पुनेम है, जो डीवीसी मेंबर और औंधी मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर है. नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. कई घंटे तक खुर्सेकला के जंगल मे चले मुठभेड़ में नक्सली लीडर पकड़ा गया. मुठभेड़ मदनवाडा थाना क्षेत्र के खुर्सेकला के जंगल में हुआ.
ये भी पढ़ें-.देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!