बाप रे! सरकारी विभागों पर Electricity Bill का भारी बोझ, बकाया जानकर चकरा जाएगा माथा

Rajnandgaon News: सबसे अधिक भुगतान राजनांदगांव नगर निगम की ओर से 10 करोड़ रुपये से अधिक के बिजली बिल का किया जाना है. वहीं ग्राम पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग पर लगभग 7 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के शासकीय विभागों में बिजली बिल (Electricity Bill) के करोड़ों रुपये बकाया हैं. कई बार बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं, इसके बावजूद भी अभी तक इन विभागों की ओर से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है. राजनांदगांव जिले के 51 से अधिक सरकारी विभाग हैं, जहां 20 करोड़ रुपये से अधिक के बिल का अभी भी भुगतान नहीं किया गया है. 

शासकीय विभागों में बिजली बिल के 20 करोड़ बकाया 

वहीं एक बार फिर बिजली विभाग इन विभागों को नोटिस भेजने की तैयारी में है. हालांकि इस बार इन विभागों को भुगतान के लिए महज 15 दिन का समय दिया जाएगा. विभागों द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण 20 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली बिल का भुगतान बाकी है.

इन विभागों पर इतना बकाया

बकाएदारों की सूची में सबसे ऊपर राजनांदगांव नगर निगम है. उसपर 10 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. ग्राम पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग पर 7 करोड़ रुपये, पुलिस विभाग पर 22 लाख 61 हजार रुपये, जिला व जनपद पंचायत पर 4 लाख 55 हजार रुपये का बकाया है. ऐसे में करीब 51 विभागों पर 20 करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. 

राशि भुगतान के लिए दिया जाएगा 15 दिन का समय

विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने बताया कि लगभग 53 बकाया दरों को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा बकाया नगर निगम के पास है. इसके बाद ग्राम पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के पास सबसे ज्यादा बकाया है. सभी को बकाया राशि भुगतान करने के लिए 15 दिनों का नोटिस दिया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: मुस्लिम दुकानदारों की स्वदेशी मेले में नो एंट्री! दमोह में दुकान बंद करा कर भगाया, DM ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़े: महिला थानेदार के साथ 'थप्पड़कांड' में 27 पर FIR, 24 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर

Advertisement
Topics mentioned in this article