Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव (Nagriya Nikay Chunav 2025) के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम साय सिंह टेकाम ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में बुधवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी के मुख्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस का जन घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है, ताकि उनके लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. स्कूल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
सामुदायिक भवन दिया जाएगा निशुल्क
युवतियों के विवाह के लिए सामुदायिक भवनों को निशुल्क दिया जाएगा. शहर को धूल मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
महिलाओं के लिए किए कई वादे
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यकरण की विशेष पहल करेगी. घाटों और तालाबों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. इसके साथ ही शहरी व्यापारिक क्षेत्र में महिला प्रसाधन की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें- CG Election 2025: कांग्रेस ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जानिए किसके लिए क्या किया ऐलान?
आगामी छह माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है, वहां सुविधा दी जाएगी. मकान आबंटन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा. सभी को पात्रता अनुसार मकान दिए जाएंगे. साथ ही अन्य मामले भी घोषणा पत्र में रखे.
ये भी पढ़ें- CG Nagar Nikay Elections: राजनांदगांव में आमने-सामने हुए डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम, जमकर साधा निशाना