Rajnandgaon Bypass: राजनांदगांव जिले में एक और बायपास का निर्माण होगा, इसके लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी. वहीं क्षेत्र में बिचौलियों के सक्रिय होने की खबरें भी हैं, इस मुद्दे को लेकर प्रशासन की ओर से बायपास के दायरे में आने वाले मनकी सुंदरा, पार्रीनाला, गठुला ढाबा सहित 29 गांवों की जमीन की खरीदी व बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे अन्य गांवों में भी जमीन की खरीदी व बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इन गांव में भूमि का अंतरण कलेक्टर की लिखित अनुमति के बगैर नहीं होगा.
क्या है मामला?
खैरागढ़ की ओर वाहनों की आवाजाही के लिए बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है. बायपास के लिए मनकी सुंदरा पार्री नाला गठला, ढाबा और पेण्ड्री की निजी जमीन प्रभावित होगी. इन क्षेत्रों में बिचौलियों के सक्रिय होने और जमीन की खरीदी-बिक्री को लेकर अवैध काम करेंगे, इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जमीन की खरीदी और बिक्री को लेकर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि भूमि अधिग्रहण के बाद जमीन मालिकों को उचित मुआवजा मिले. भू-अधिग्रहण पर रोक लगाकर जांच और सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जिससे बायपास का निर्माण जल्दी से हो सके और क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा का लाभ मिले.
कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसको लेकर खरीदी बिक्री पर रोक लगाई है और अधिकारियों को एसडीएम तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिससे भूमि अधिग्रहण के बाद उचित मुआवजा प्रभावितों को मिल सकें.
यह भी पढ़ें : PM MITRA Park: निवेश को तैयार पीएम मित्रा पार्क; CM दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
यह भी पढ़ें : Vehicle Registration: परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल नम्बर अपडेशन अभियान, जानिए कैसे खुद अपडेट करें
यह भी पढ़ें : Supreme Court: विवादित कार्टून को लेकर इंदौर के कार्टूनिस्ट को राहत; सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार