Rajnandgaon: देख-रेख के अभाव में पुरातत्व संग्रहालय बदहाल, कई प्राचीन धरोहरें हो रही खराब

Rajnandgaon Archeological Museum: राजनांदगांव जिला पुरातत्व संग्रहालय देख रेख के अभाव में बदहाल हो रहा है. यहां कई प्राचीन धरोहरें रखी हुई हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजनांदगांव में म्यूजियम की हालत खस्ता

Rajnandgaon News in Hindi: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का जिला पुरातत्व संग्रहालय (Archaeological Museum) बदहाली में है. जिला पुरातत्व संग्रहालय भवन देख-रेख के अभाव में पूरी तरीके से खराब होता जा रहा है. बाहर से देखने पर यहां खरपतवार उग गए हैं और जंगल में तब्दील हो रहा है. वहीं, प्राचीनकाल की मूर्तियां भी देख-रेख के अभाव में खराब हो रही हैं. राजाओं के पोषक और हथियार भी धूल खाते हुए नजर आ रहे हैं. दक्षिण कौशल की रियासतों में से एक राजनंदगांव की नीव सांस्कृतिक राजधानी नंदग्राम के तौर पर पड़ी और यहां के राजाओं की अपनी एक अलग पहचान रही, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते पुरातात्विक विरासतों को सहेजने वाला एकमात्र म्यूजियम का अस्तित्व संकट में नजर आ रहा है.

राजनांदगांव जिला पुरातत्व संग्रहालय बदहाली

प्रशासनिक उदासीनता की मार झेल रहा संग्रहालय

राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय वीरान और उजाड़ होते जा रहा है. संग्रहालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास ऊग गई है और भवन भी खंडहर होता जा रहा है. इसके साथ ही, वहां रखी राजाओं की फोटो और पोशाक के साथ ही प्राचीन पत्थर की मूर्तियां देख-रेख के अभाव में उजाड़ होते जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते इसकी देखभाल नहीं हो पा रही है.

Advertisement

राजनांदगांव जिला पुरातत्व संग्रहालय बदहाली

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में कृषि मंत्री के क्षेत्र में खतरे में नदियों का अस्तित्व, चरम पर है उत्खनन

साल 2008 में हुई थी स्थापना

अगस्त 2008 में इस संग्रहालय की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की थी. इस संग्रहालय में राजवंश के हथियार, कपड़े और पुरातात्विक महत्व के कुछ अवशेष संग्रहीत हैं. 13वीं और 14वीं सदी की मूर्तियां भी इसी इमारत में मौजूद है. देख-रेख के अभाव में इस पुरातत्व संग्रहालय का अंदर का हिस्सा कबाड़ होता जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी

Advertisement