CM साय को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर खराब, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए नहीं भर पाया उड़ान, मचा हड़कंप

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का हेलीकाप्टर खराब हो गया है. उड़ान नहीं भर पाने के कारण उन्हें वापस उतरना पड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Deo SAi Helicopter: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. सीएम विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर खराब हो गया है. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए वे जाने वाले थे. इसमें बैठ चुके थे. लेकिन उड़ान नहीं भर पाने से वापस उतरना पड़ गया. इसमें तकनीकी खराबी बताई जी रही है. इसके बाद हड़कंप मच गया. 

करोड़ों रुपये के विकास कामों की सौगात देने जा रहे हैं सीएम 

दरअसल आज सोमवार को सीएम विष्णु देव साय का सारंगढ़-बिलाईगढ़ का प्रवास कार्यक्रम तय था. इस मौके पर वे करोड़ों रुपये के विकास कामों का सौगात जिलेवासियों को देने वाले हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक सीएम साय रवाना होने वाले थे. वे रायपुर के हेलीपैड पहुंचे और हेलीकॉप्टर में बैठे.

इनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल मौजूद हैं. हेलीकॉप्टर स्टार्ट हुआ, लेकिन नहीं उड़ सका. ऐसे में सभी को हेलीकॉप्टर से वापस उतरना पड़ गया. 

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की आशंका

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसी वजह से यह दिकक्त आई है. तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर की जांच कर रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम सड़क मार्ग से सारंगढ़ के लिए निकल गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर आई तकनीकी खराबी, 1 घंटे तक अंदर फंसे रहे यात्री

ये भी पढ़ें Guava Benifits: डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारी तक, सेहत के लिए वरदान है अमरूद

Topics mentioned in this article