India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर इंटरनेशल स्टेडियम में आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए रायपुर में लोगों के बीच रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इसकी बानगी कहेंगे कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं. दोनों टीमों के बीच आज का मैच शाम 7 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी
फैन्स की निगाहें धाकड़ अभिषेक शर्मा पर ही होगी
गौरतलब है पहला टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाज के बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मैच जीतने में कामयाब हुई थी. माना जा रहा है कि रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी फैन्स की निगाहें अभिषेक शर्मा पर होगी. अभिषेक शर्मा निः संदेह अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे.
पहले टी20 में बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद उम्दा था
टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से आगे भारतीय टीम आज रायपुर में जीत का जज्बा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा था, जबकि मेहमान टीम के गेंदबाजी ने अपनी टीम को निराश किया. वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड दूसरे में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-MP का अनोखा सरस्वती मंदिर, प्रसाद में चढ़ते हैं पेन और कॉपी, भक्तों का लगता है तांता, जानें क्या है मान्यता?
ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में पहली बार हुआ एडवांस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, निः शुल्क ऑपरेशन से दोबारा दौड़ने लगी बुधरी
दूसरे टी20 में शायद न दिखें ऑल राउंडर अक्षर पटेल
टूसरे टी20 मुकाबले में शायद ऑल राउडर अक्षर पटेल न दिखें, क्योंकि पहले मैच के दौरान चोटिल हुए थे. पहले टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल चोट की वजह से अपने चार ओवरों का स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे. यहीं वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरे टी20 मुकाबले से आराम दिया जा सकता है.
दूसरे टी20 मैच के लिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान
रिपोर्ट की मानें तो रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान राजधानी रायपुर का तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है. मैच के दौरान आर्द्रता की संभावना 56% की करीब रहने की जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?
ये भी पढ़ें-Twins Birth In Ambulance: एंबुलेंस में गूंजी जुड़वां बेटियों की किलकारी, पायलट ने कराई सुरक्षित डिलीवरी
बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है रायपुर की पिच
रायपुर का स्टेडियम बल्लेबाजों की पिच कही जा सकती है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 359 रनों के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि भारत -न्यूजीलैंड के बीच खेले वाले दूसरे टी20 में भी क्रिकेट प्रेमियों को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?
दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
दूसरे मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी और ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें-Hats Off: एमपी पुलिस ने बिछड़ों को मिलाया, घर पहुंचे पिछले 7 दिनों में गायब हुए कुल 45 बच्चे