छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस महीने छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे. इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Registry Offices Open Holidays : छत्तीसगढ़ में इस महीने छुट्टी के दिन भी  रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे. सरकार ने इन दफ्तरों के खुले रहने का फैसला किया है. इतना ही नहीं रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ाया गया है. 

4 दिनों की छुट्टियां

दरअसल इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में 4 दिनों की सरकारी छुट्टियां पड़ रही हैं. लेकिन छुट्टी के दिनों में रजिस्ट्री कार्यालय को बंद नहीं रखा जाएगा. आम जनता की सुविधा के लिए ये कार्यालय खुले रहेंगे. जनता की सुविधा हेतु अपॉइंटमेंट का समय भी शाम 7 बजे तक बढ़ाया गया है. 

ये है निर्देश 

वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज ही सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि मार्च माह के सार्वजनिक अवकाश के दिनों 25, 29, 30 और 31 मार्च को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. लोगों की सुविधा हेतु रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय सायं 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें Burn Alive: आधीरात को धूं-धूं कर जलती रही बस, अंदर सो रहा व्यक्ति भी जिंदा जला

काम हुआ था बाधित 

दरअसल 24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (NGDRS) में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर अस्थायी रूप से डाउन हो गया था. जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ. एन.जी.डी.आर.एस. सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे द्वारा किया जाता है. अफसरों ने बताया कि जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना प्राप्त हुई, तुरंत एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर तत्काल सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई. अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप शाम 6 बजे तक सर्वर सुचारू रूप से कार्य करने लगा और रजिस्ट्री कार्य फिर से शुरू हो गया. 

Advertisement

य़े भी पढ़ें नशीले इंजेक्शन को बेचने के लिए सुनसान जगह पर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, फिर हुआ ऐसा कि....


 

Topics mentioned in this article