रायपुर में 1.50 करोड़ की लूट: दरवाजा खोलते ही कारोबारी की कनपटी पर प‍िस्‍टल लगाई, बोहोश कर ले गए 86 किलो चांदी

Raipur Crime News: पीड़ित कारोबारी राहुल गोयल आगरा के रहने वाले हैं. वे रायपुर के राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहते हैं और चांदी के गहनों का व्यापार करते हैं. बदमशों ने उनके घर में घुसकर 86 क‍िलो चांदी लूट ली, जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur Robbery: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को हुई लूट की एक बड़ी वारदात ने पूरे सराफा बाजार में सनसनी फैला दी. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में दो नकाबपोश लुटेरे एक सराफा कारोबारी के घर में घुस आए और बंदूक की नोक पर 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए. इस चांदी की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये थी. घटना के बाद शातिर लुटेरे पुलिस से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए. वारदात की सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित कारोबारी राहुल गोयल मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. वे रायपुर के राजधानी पैलेस, सदर बाजार स्थित किराए के फ्लैट में रहते हैं और स्थानीय बाजार में चांदी के गहनों का व्यापार करते हैं. पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर कारोबारी के फ्लैट पहुंचे, उन्‍होंने किसी बहाने से दरवाजा खुलवाया. जैसे ही राहुल गोयल बाहर की तरफ आए एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी. इसके बाद उन्होंने उन्हें बेहोश करने के लिए दवा सुंघाई और फिर हाथ-पैर बांध दिए.

होश आने पर पुलिस को दी सूचना

होश में आने के बाद राहुल गोयल ने किसी तरह खुद को बंधनमुक्त किया और पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

बदमाशों को थी पूरी जानकारी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्हें यह जानकारी पहले से थी कि घर में बड़ी मात्रा में चांदी रखी हुई है. शक जताया जा रहा है कि किसी अंदरूनी या अपने व्यक्ति ने लुटेरों को सूचना दी थी. एसएसपी डॉ. लाल उमेद ने बताया कि कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्‍द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें दरिंदों ने महिला को CRPF कैंप के पास से घसीटा, जंगल में रेप करने के बाद कर दिया मर्डर, मंदिर में पूजा कर गांव लौट रही थी 

ये भी पढ़ें सोसायटी के फ्लैट्स में कोई फेंक रहा है "यूज्ड सैनेटरी पैड्स", महिलाओं ने जमकर किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी 

Advertisement

Topics mentioned in this article