Retired CS Amitabh Jain: रिटायर्ड CS अमिताभ जैन बने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, दो अन्य की भी हुई नियुक्तियां, देखें नाम

Retired IAS  Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Retired CS IAS Amitabh Jain SCIC: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. शासन ने राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियां कर दी हैं. रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को  राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. इनके अलावा दो अन्य की भी राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति की गई है. इसके लिए राज्यपाल के नाम और आदेश से नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया गया है. 

इसलिए अटका था मामला

दरअसल राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर लंबे समय से नियुक्ति की चर्चा चल रही थी. लेकिन कोर्ट में मामला होने की वजह से नियुक्ति में देर होना बताया जा रहा है. अब रिटायर्ड  CS अमिताभ जैन की नियुक्ति इस पद पर कर दी गई है. साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड IAS उमेश अग्रवाल और पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है. बता दें कि 3 साल के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं.

आदेश में ये लिखा 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी नियुक्तियों की सेवा शर्तें, वेतन एवं अन्य भत्ते भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के तहत “सूचना का अधिकार (केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019” के अंतर्गत निर्धारित होंगे.आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा उनके आदेशानुसार जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें "7 करोड़ का धान चूहे- कीड़े खा गए..." झूठा बयान देने वाले DMO को नोटिस, प्रभारी को कलेक्टर ने किया सस्पेंड  

Advertisement

Topics mentioned in this article