रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस साल नहीं होगा दाखिला, मान्यता के लिए रिश्वत देने के मामले में हुई कार्रवाई

Chhattisgarh Hindi News: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को सीबीआई जांच के बाद "जीरो ईयर" घोषित किया गया है, जिसका मतलब है कि इस साल कॉलेज में नए छात्रों का दाखिला नहीं होगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने यह फैसला रिश्वत कांड में फंसे होने के कारण लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rawatpura Medical College Bribe Case: भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की रडार में आए रायपुर का श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड मेडिकल साइंसेज कॉलेज को जीरो ईयर घोषित किया गया है. यानी कि इस वर्ष रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं हो सकेगा. बता दें कि रावतपुरा मेडिकल कॉलेज पर मान्यता के लिए रिश्वत देने का आरोप है.

छत्तीसगढ़ में पांच निजी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रोकी गई थी, जिसमें से चार को क्लीयर कर दिया गया है. वहीं, रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष नए कोर्स के लिए दाखिला नहीं होगा.

Advertisement

2 जुलाई को हुए थे छह गिरफ्तार

रिश्वत देकर निजी मेडिकल कॉलेज की मान्यता के सिंडिकेट में रावतपुरा सरकार के डायरेक्टर अतुल तिवारी समेत छह लोगों को सीबीआई ने 2 जुलाई के दिन गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद एनएमसी निजी मेडिकल कॉलेज की इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जांच की गई. जांच के बाद रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की 2025-26 यूजी कोर्स को जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है. बता दें कि एनएमसी (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देता है और चिकित्सा शिक्षा को विनियमित करता है.

Advertisement

55 लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों पर निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को रिश्वत देकर मनचाही रिपोर्ट पेश करने के लिए 55 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप है. उन्होंने रिश्वत के बदले मेडिकल कॉलेज के प्रति पॉजिटिव निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. रिश्वत का पैसा बेंगलुरू में दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने विदेश से लौटने के बाद किया बड़ा बदलाव, सचिव को पद से हटाया