छत्तीसगढ़ में अफसरों के हुए तबादले, जानें किसे कहां मिली है पोस्टिंग?

RAS Officers Transfer List:  छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला हुआ है. आइए जानते हैं इस सूची में किन अफसरों के नाम है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RAS Officers Transfer 2025:  छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट गुरुवार को देर शाम को जारी की है. बिलासपुर राजस्व मंडल की उप सचिव रीता यादव को धमतरी की अपर कलेक्टर और  नभ सिंह कोसले को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. इनके अलावा और भी अफसरों के नाम है. 

इनका हुआ ट्रांसफर 

सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार की शाम को अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा की ओर से जारी किए गए हैं. डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज को बलरामपुर रामानुजगंज भेजा गया है. वेदनाथ चंद्रवंशी को बिलासपुर से बलरामपुर रामानुजगंज का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें 

इनका भी हुआ ट्रांसफर 

नभ सिंह कोसले को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. अवंती गुप्ता को गरियाबंद, उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव राकेश कुमार ध्रुव को भी बलरामपुर रामानुजगंज, नेहा भेड़िया को रायपुर से गरियाबंद, रंजना आहुजा और रजनी छड़ीमली को रायपुर से बलौदाबाजार भाटापारा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

ये भी पढ़ें बच्चे के जूते के अंदर बैठा था एशिया का सबसे जहरीला सांप, देखते ही उड़ गए होश 

ये भी पढ़ें कुल्हाड़ीघाट को पूर्व पीएम राजीव गांधी ने लिया था गोद, इलाका कैसे बन गया नक्सलियों का सेफ जोन? 

Advertisement

 पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान 

Topics mentioned in this article