CM साय ने हेड कांस्टेबल के निधन पर जताया शोक, बेटी को फोन कर कहा- सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है 

Head Constable Death: मुख्यमंत्री साय ने हेड कांस्टेबल फुलजेन्स पन्ना की पुत्री अनामिका से दूरभाष पर बात कर संवेदना व्यक्त की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान वीवीआई ड्यूटी में तैनात एक  हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. सीएम विष्णु देव साय तक जैसे ही ये खबर पहुंची उन्होंने शोक व्यक्त किया है. 

दरअसल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी रायपुर पहुंचे थे. हेड कांस्टेबल  फुलजेन्स पन्नालभी नवा रायपुर में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. जैसे ही ये खबर सीएम विष्णु देव साय तक पहुंची उन्होंने हेड कांस्टेबल की बेटी अनामिका को फोन कर उनसे बात की.

सीएम ने कहा- साथ खड़ी है सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, CM, डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों ने किया स्वागत, आज राज्य स्थापना के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Topics mentioned in this article