Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आज कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजधानी रायपुर में तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव का उद्घाटन मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे. राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कल 5 नवंबर को कार्यक्रम होंगे.
ये कार्यक्रम होंगे
राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 4.30 बजे से होगी. रिखी क्षत्रीय की टीम 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान और साथी शाम 5 बजे 5.30 बजे आदिवृंदम, 5.30 से 6.00 बजे सुनील सोनी और टीम शाम 7.15 से 7.45 बजे क्षेत्रीय नृत्य संगीत और विद्या वर्चस्वी द्वारा रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी. शाम 7.45 से 8.15 बजे मल्लखंभ (इंडियाज गॉट टैलेंट) और रात 8.15 बजे बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति होगी.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे.
राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं. नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें MP: क्रूरता! बच्चे को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मुंह पर किया मिर्च का धुआं किया, Video Viral होते ही एक्शन
यहां से मिलेगी फ्री बस सेवा
राज्योत्सव के मौके पर निःशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाड़ी चौक,पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से संचालित होंगी. ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा' प्रदर्शित रहेगा. रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात्रि नौ बजे रवाना होंगी. इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात् नौ बजे और आखिरी बस रात को दस बजे रवाना होंगी.