ऑपरेशन NISCHAY: पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में होती सप्लाई, मास्टरमाइंड पाबलो सहित कई आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police Operation NISCHAY against Drugs: छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के खिलाफ रायपुर पुलिस का ऑपरेशन "निश्चय" सफलतापूर्वक चल रहा है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने ड्रग्स के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के छत्तीसगढ़ के मुख्य तस्कर रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाब्लो सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के खिलाफ रायपुर पुलिस का ऑपरेशन "NISCHAY" चालू है. पुलिस ने ड्रग्स के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के छत्तीसगढ़ के मुख्य तस्कर रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाबलो सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि यह ड्रग्स पाकिस्तान से आता था, जो ड्रोन के जरिए सीमा पार भारत के पंजाब राज्य पहुंचता. इसके अलावा इसी तरह से ही ड्रग्स के साथ हथियार भी आते हैं. पुलिस ने एक बंदूक भी जब्त की है.

रूपिंदर ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के लिए नाम बदलता रहा था. वह विदेश में बात करने के लिए वॉट्सऐप कॉलिंग का प्रयोग करता था. ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर में हेरोइन के दो बड़े कार्टल ध्वस्त हो गए हैं.

2 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त

रूपिंदर के नेटवर्क से जुड़े 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेराइन (चिट्टा) बरामद हुई है. इस छापामारी और गिरफ्तारी में रायपुर में टिकरापारा, तेलीबांधा, कोतवाली, कबीरनगर और आमानाका थाने में केस दर्ज किए गए हैं.

ये आरोपी भी हुए गिरफ्तार

सिंडिकेट का मुख्य संचालक रूपिंदर कई मामला में फरार था. इसे कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा रायपुर का नौशाद खान (24), मोहम्मद खान  (22)और बिलासपुर के अरबाज खान (28) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

35 लाख की हेरोइन जब्त

रूपिंदर के कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन (कीमत 35 लाख), 1 पिस्टल और 82 कारतूस को जब्त किया गया है. इसके अलावा 4 मोबाइल भी जब्त हुए हैं.

रायपुर और पंजाब में जा चुका है जेल

पाबलो रायपुर में नारकोटिक एक्ट और पंजाब में आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है. इसके अलावा इसकी मां रानो ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पंजाब से रायपुर, फिर इधर-उधर सप्लाई होती है हेरोइन

आरोपी ने बताया कि पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पंजाब पहुंचती थी, वहां से रोड के रास्ते छत्तीसगढ़ लाई जाती थी. यहीं से बिलासपुर, धमतरी, सहित आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी.

इस ड्रग्स की स्पलाई जग्गू और डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, सूरज उर्फ भूषण शर्मा भी करता था, जो गिरफ्तार हो चुके हैं. यह वीडियो और लोकेशन साझा कर ड्रग्स की सप्लाई करते थे, फिर क्यूआर कोड के जरिए भुगतान लेते थे.

Advertisement