Fraud News: हर महीने 22000 रुपये, रहने और खाने की सुविधा का दिया लालच, मार्केटिंग कंपनी ने बेरोजगारों से ऐसी की धोखाधड़ी

कंपनी में मेंबरशिप लेने पर कंपनी की ओर से प्रतिमाह 22,000 रुपये और रहने के लिए आवास और खाने की सुविधा प्रदान करने की बात कही गई थी. ऐसा बताकर शिकायतकर्ता और कई दूसरे लोगों के साथ धोखा और बेईमानी कर कुल  1 लाख 2 हाजर 480 रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fraud in Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur)  में एक कंपनी में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक कंपनी में मेंबरशिप दिलाने और हर महीने 22000 रुपये, रहने और खाने की व्यवस्था देने की बात कह कर धोखाधड़ी की गई.  

रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस थाने में इस मामले का जुर्म दर्ज किया गया है. पुलिस ने कंपनी की महिला मैनेजर के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ  बीएनएस की धारा- 318(4),3(5) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

ऐसे की गई धोखाधड़ी

रायपुर पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर को बेमेतरा के रहने वाले प्रार्थी वीरेंद्र बघेल ने लिखित शिकायत  दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि Ril India Marketing Pvt. LTD / WEICONIC Pvt. LTD के डायरेक्टर हिरदेश सिंह तोमर, मैनेजर मोनाली वाघमारे, प्रशांत कुमार सनोडिया की ओर से कंपनी में मेंबरशिप लेने पर कंपनी की ओर से प्रतिमाह 22,000 रुपये और रहने के लिए आवास और खाने की सुविधा प्रदान करने की बात कही गई थी. ऐसा बताकर शिकायतकर्ता और कई दूसरे लोगों के साथ धोखा और बेईमानी कर कुल  1 लाख 2 हाजर 480 रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए गए.

रायपुर पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मोनाली और प्रशांत की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज  कर रिमांड पर न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है. प्रकरण के अन्य आरोपी हिरदेश सिंह तोमर की पता तलाश जारी है. उक्त कंपनी का छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन भी नही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त, रायपुर से सूरत जा रही थी गाड़ियां
 

ये हैं आरोपी

  • 1. मोनाली वाघमारे D/o चंद्रशेखर वाघमारे उम्र 26 वर्ष नि.- ग्राम  थाना धामणगाव रेल्वे जिला अमरावती महाराष्ट्र हाल पता अमलीडीह पानी टंकी के पास थाना  न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर छ.ग.
  • 2. प्रशांत कुमार सनोडिया s/o घनश्याम कुमार सनोडिया उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम गोबर बेली जिला सिवनी (म. प्र.) हाल पता अमलीडीह पानी टंकी के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर  रायपुर छ.ग.
  • 3. हिरदेश सिंह तोमर नि. दिल्ली । ( फरार)

यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से कहा- कांग्रेसी आएं तो ये सवाल पूछना... अशोकनगर से हुईं ये घोषणाएं

Advertisement

Topics mentioned in this article