रायपुर पुलिस कमिश्नरेट की सख्ती! 9 थानों के 149 गुंडा निगरानी बदमाशों की निकाली परेड

रायपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में अपराध नियंत्रण के लिए बड़ा अभियान चलाते हुए 9 थानों के 149 गुंडा निगरानी बदमाशों की परेड करवाई. पुलिस ने परेड के दौरान सभी को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Police Commissionerate: रायपुर पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की दिशा में पुलिस तेजी से कदम उठा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 9 थानों के 149 गुंडा निगरानी बदमाशों की परेड करवाई. इस कार्रवाई का मकसद अपराधियों पर नियन्त्रण रखना और शहर में सुरक्षित माहौल बनाए रखना था. परेड के दौरान पुलिस ने सभी बदमाशों को कड़ी चेतावनी भी दी.

9 थानों के 149 बदमाशों की परेड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पश्चिम रायपुर क्षेत्र के 9 थाना क्षेत्रों अमानाका, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आजाद चौक, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राजेंद्र नगर और मुजगहां के कुल 149 गुंडा निगरानी बदमाशों को थानों में हाजिर होने का आदेश दिया गया. इसके बाद सभी को थाना आजाद चौक परिसर में एकत्र कर परेड कराई गई.

पुलिस उपायुक्त की सख्त चेतावनी

परेड के दौरान डीसीपी पश्चिम ने बदमाशों से साफ कहा कि आगे किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर सीधे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्रवाई और गुंडा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में पुलिस अब कोई ढिलाई नहीं बरतेगी.

39 बदमाशों पर तुरंत कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस ने 39 बदमाशों के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया. यह कदम इस बात का संकेत था कि पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

Advertisement

अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

रायपुर पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले या आम जनता में डर का माहौल पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई होगी. पुलिस ने साफ किया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.