फर्जी IB अधिकारी बनकर घूम रहा था युवक, रायपुर पुलिस ने पकड़कर फोड़ दिया पूरा भंडा

CG Crime News: रायपुर पुलिस ने फर्जी आईबी अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से फेक आईडी भी बरामद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake IB Officer Arrest: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) अधिकारी बताकर लोगों को  गुमराह करता था. पूरा मामला आमानाका पुलिस थाना क्षेत्र का है. 

ऐसे पकड़ा गया फर्जी अधिकारी

आमानाका पुलिस चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चला रहे युवक को रोका गया. चालक ने अपना नाम विशाल कुमार बताया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पुलिस को IB अधिकारी होने की धौंस दिखाने लगा और चालान से बचने के लिए अपना फर्जी आईबी ID कार्ड दिखाया. पुलिस को आईडी कार्ड संदिग्ध लगा, जिसकी तस्दीक कराने पर वह फर्जी पाया गया. 

फर्जी आईडी बनाकर दिखाता था रौब

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विशाल कुमार फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग कर लोगों पर रौब जमाता और छल करता था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और आगे की जांच जारी है कि आरोपी किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25, धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS व 184 MV ACT के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का सबसे बड़ा प्रतीक बनता है गीदम का गणेशोत्सव, यहां 87 सालों से हो रहा आयोजन

Topics mentioned in this article