रायपुर में नर्स की रहस्यमय हत्या: खून से लथपथ मिली प्रियंका दास, कमरे में यह देख रह गई दंग सहेली 

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल की नर्स प्रियंका दास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वह चिरमिरी की रहने वाली थी. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग सहित हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur Nurse Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान प्रियंका दास ( Priyanka Das ) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चिरमिरी की रहने वाली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, प्रियंका दास रायपुर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थी. टिकरापारा में किराए के कमरे में 3 सहेलियों के साथ रह रही थी. 8 अक्टूबर की रात उसने अपनी ड्यूटी पूरी की और फिर अपने कमरे में जाकर आराम करने चली गई थी. उसी अस्पताल में कार्यरत उसकी एक सहेली 9 अक्टूबर की सुबह जब प्रियंका से मिलने उसके कमरे पर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. कमरे के फर्श पर प्रियंका खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ी थी और चारों ओर खून फैला हुआ था. कमरे का सामान भी बिखरा पड़ा था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वहां संघर्ष हुआ था.

सहेली ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को इस घटना की सूचना दी. अस्पताल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रियंका को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रियंका को मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर चाकू से कई वार के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय बघेल ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

प्रेम प्रसंग पर शक की सुई

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस जांच पूरी होने से पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती. पुलिस ने मृतका के मकान मालिक, सहकर्मियों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर किसने और क्यों प्रियंका दास की हत्या की. 

यह भी पढ़ें- प्रेमिका के चक्कर में पकड़ा गया कफ सिरप का कुख्यात तस्कर, शहडोल पुलिस के यूं हत्थे चढ़ा मोस्‍ट वांटेड 

Advertisement
Topics mentioned in this article