Virendra Tomar Raipur Police: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थाना तेलीबांधा की पुलिस ने छह माह से फरार आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपए की अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं.
रायपुर पुलिस की टीम आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित सिंह तोमर की लगातार तलाशी कर रही थी. फरार आरोपी किसी भी डिजिटल डिवाइस का उपयोग नहीं कर रहे थे और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में टीमों को राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर भेजा गया. जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी ग्वालियर में छिपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
दोनों भाइयों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने नकद इनाम की घोषणा की थी. आरोपियों की संपत्तियों को चिन्हांकित कर कुर्की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जबकि फरार आरोपी रोहित तोमर की तलाश अब भी जारी है.
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी, पिता ओमप्रकाश तोमर, निवासी साईं विला भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर, को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड दी है. 10 नवंबर को आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.