Raipur Airport: रायपुर हवाई अड्डे पर बिजली गिरने से विमान नेविगेशन सिस्टम में आई खराबी को दूर कर लिया गया है. करीब 48 घंटे तक एयरपोर्ट संचालन में नहीं होने से रायपुर आने वाली सभी उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था. हालांकि अब खुशखबरी यह है कि एक्टिव मोड में लौटे रायपुर एयरपोर्ट पर कल दोपहर से उड़ानों का संचालन शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें-रायपुर में तेजी से बढ़े ई-चालान स्कैम, ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी ये अपील, जानें क्या है ई-चालान SCAM?
विमान नेविगेशन सिस्टम में आई खराबी से डायवर्ट की गई इंडिगो एयरलाइस की 5 विमानें
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम को डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज) सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने के कारण इंडिगो की कम से कम पांच उड़ानों को पास के विभिन्न हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा, लेकिन अब नेविगेशन सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है.
तकनीकी खराबी से एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
गौरतलब है अधिकारियों के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 6 बजे रायपुर हवाई अड्डे पर बिजली गिरने के कारण एयरपोर्ट का विमान नेविगेशनल सुविधा यानी डीवीओआर अनुपयोगी हो गई, जिसके बाद कुछ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-भोपाल के 90 डिग्री ब्रिज पर हाई कोर्ट की टिप्पणी, 'ब्लैकलिस्ट क्यों? ठेकेदार को तो 'मेडल' मिलना चाहिए'
ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!
गुरुवार दोपहर से फिर से शुरू कर दिया गया रायपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का संचालन
अधिकारियों ने बताया कि सीएनएस (संचार नेविगेशन और निगरानी) के प्रशिक्षित दल और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रायपुर के सभी अनुभागों के अथक प्रयासों के बाद, गुरुवार शाम 6.30 बजे डीवीओआर सुविधा बहाल कर दी गई. उन्होंने बताया कि सभी उड़ान संचालन आज दोपहर दो बजे से फिर से शुरू कर दिए गए.
करीब 48 घंटे तक अनुपयोगी बना रहा रायपुर एयरपोर्ट का विमान संचालन नेविगेशन सिस्टम
उल्लेखनीय है आकाशीय बिजली से करीब 48 घंटे तक रायपुर एयरपोर्ट का विमान नेविगेशन सिस्टम अनुपयोगी बना रहा. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट का नेविगेशन प्रणाणी यानी डीवीओआर एक जमीनी रेडियो नेविगेशन प्रणाली है जो विमानों को गंतव्य के सापेक्ष उनकी स्थिति और दिशा निर्धारित करने में मदद करती है.