Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर रार, प्रक्रिया पर उठे सवाल, आंदोलनरत छात्रों से क्या बोले डिप्टी CM

Constable Recruitment Result: दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 परीक्षा के घोषित परिणाम की सूची में नाम नहीं आने पर आंदोलित हो उठे छात्रों ने कांस्टेबल अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. रविवार को बड़ी संख्या में डिप्टी सीएम से मिले अभ्यर्थियों ने नए सिरे परीक्षा कराने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
QUESTIONS ON RECRUITMENT PROCESS OF CG POLICE CONSTABLE RECRUITMENT EXAM 2024-25

Police Constable Recruitment Result:  पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 परीक्षा में धांधली को लेकर उग्र हुए छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच रविवार को छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. डिप्टी सीएम ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि शासन आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 परीक्षा के घोषित परिणाम की सूची में नाम नहीं आने पर आंदोलित हो उठे छात्रों ने कांस्टेबल अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. रविवार को बड़ी संख्या में डिप्टी सीएम से मिले अभ्यर्थियों ने नए सिरे परीक्षा कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जालसाजों ने खड़े-खड़े बेच दी न्यूरोलॉजिस्ट की 20 बीघा जमीन, ऐसे हुआ करोड़ों की जमीन का घोटाला, 12 के खिलाफ केस दर्ज

पूरी तरह नियमानुसार हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती

छात्रों के साथ सीधे संवाद में डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया और कहा कि युवाओं की भलाई के लिए जल्द से जल्द प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने का कार्य किया जाएगा और प्रथम वेटिंग लिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए सीएम का मार्गदर्शन लिया जाएगा. उन्होंने PHQID से अभ्यर्थियों का मोबाइल नम्बर अलग होने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है. 

बस्तर फाइटर भर्ती में स्थानीय युवाओं को अवसर

डिप्टी सीएम ने भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग पर हरसंभव निराकरण करने का भी आश्वासन दिया और बस्तर संभाग में स्थानीय युवाओं का चयन की मांग पर कहा कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कोर्ट के निर्णय अनुसार क्षेत्रीय आरक्षण संभव नहीं था, लेकिन जल्द ही बस्तर फाइटर की भर्ती द्वारा स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Honeytrap: हमबिस्तर थे तब चुपके से बना लिया था आपत्तिजनक VIDEO, अब महिला बदले में मांग रही है पुश्तैनी जमीन में हिस्सा

Advertisement
अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024-25 के परिणाम में नॉर्मलाइजेशन और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई. उनका कहना है कि अलग-अलग शिफ्ट में हुई परीक्षा के अंक समायोजन का विवरण पब्लिक नहीं किया गया, जिससे संदेह गहराया है.

ये भी पढ़ें-Ambulance Missing: मध्य प्रदेश में अचानक गायब हुए 100 से अधिक एंबुलेंस, वजह जान पकड़ लेंगे माथा!

भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर नए सिरे से हो एग्जाम

गौरतलब है उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रदेश में 5,967 आरक्षक भर्ती में अनियमितताएं हुई हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर नए सिरे से निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराई जाए. अभ्यर्थियों ने कट-ऑफ और मेरिट सूची पर सवाल उठाया था. 

कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों का हुआ चयन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कट-ऑफ और मेरिट सूची में अपेक्षाकृत कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों का चयन हुआ, जबकि अधिक अंक प्राप्त करने वाले बाहर रह गए. छात्रों ने कुछ जिलों और रेंज में घोषित पदों के मुकाबले एक-दो पद खाली छोड़े जाने पर भी सवाल उठाए हैं और इसे अभ्यर्थी मनमाना निर्णय बताया हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-DJ की धुन पर झूम रहे ताऊ पर डीजे वाले बाबू ने चढ़ा दी कार, मातम में बदली खुशियां, 4 बाराती भी कुचले गए

बकौल डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अब तक ऐसा कोई मुद्दा सामने नहीं आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हो. फिर भी यदि किसी मामले में प्रावधानों के विपरीत कुछ गलत पाया जाता है, तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

अभ्यर्थियों ने बिलासपुर हाईकोर्ट का रुख किया

चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बिलासपुर हाईकोर्ट का रुख किया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती सूची में नियमों की अनदेखी की गई है, जिससे योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है. अभ्यर्थियों ने नियुक्ति आदेश पर रोक लगाने और प्रतीक्षा सूची में शामिल पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Success Story: फेल्योर ने बनाया सिक्योरिटी गार्ड, फिर किस्मत ने मारी पलटी और MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास