शराब चखना के लिए ठंडा भजिया लाने पर युवक ने कर दी दोस्त की हत्या, युवक को मारने के बाद शव के पास बैठकर करता रहा विलाप

23 दिसंबर की दरम्यानी रात सनी साहू और दुर्गेश सतनामी डेयरी में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दुर्गेश सतनामी चखना के तौर भजिया लाया था. जो ठंडा हो गया था. इसके बाद सनी साहू ने दुर्गेश सतनामी से ठंडा भजिया लाया है कहकर विवाद करते हुए पास पड़े लोहे के रॉड से दुर्गेश सतनामी पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से वह बेहोश कर गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि शराब पीने से पहले चखना के रूप में ठंडा भजिया लाने को लेकर दोनों युवक के बीच में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी अपने साथी की हत्या कर बहुत दुखित था और शव के पास बैठकर लगातार पश्चाताप करते हुए विलाप कर रो रहा था.

ऐसे की दोस्त की हत्या

रायपुर पुलिस के मुताबिक थाना खम्हारडीह क्षेत्र में कचना स्थित साहू दूध डेयरी नालापारा में सनी साहू और दुर्गेश सतनामी काम करते थे. दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे. दुर्गेश सतनामी डेयरी में रहता था. इसी बीच 23 दिसंबर की दरम्यानी रात सनी साहू और दुर्गेश सतनामी डेयरी में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दुर्गेश सतनामी चखना के तौर भजिया लाया था. जो ठंडा हो गया था. इसके बाद सनी साहू ने दुर्गेश सतनामी से ठंडा भजिया लाया है कहकर विवाद करते हुए पास पड़े लोहे के रॉड से दुर्गेश सतनामी पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से वह बेहोश कर गिर गया. इस के बाद सनी साहू खुद  दुर्गेश सतनामी को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश सतनामी को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- ...तो मध्यप्रदेश से हर 13 वां वोटर होगा गायब ! VIP इलाके भी नहीं बचे, अब 22 जनवरी तक ही मौका

इन धाराओं दर्ज हुई एफआईआर

आरोपी सनी साहू के खिलाफ अपने दोस्त की ठंडा भजिया लाने की बात पर हत्या का मामला थाना खम्हारडीह रायपुर में अपराध संख्या 405/25 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना खम्हारडीह पुलिस और एंटी क्राइम और साइइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्रकरण में आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Sakti Health Center Fire: युवक अस्पताल गया था बीमारी से मुक्ति पाने, लापरवाही की आग ने ले ली जान