राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

Mekahara Hospital Aagjani Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आगजनी की घटना हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mekahara Hospital Aagjani Case: छत्तीसगढ़ के  सबसे बड़े सरकारी मेकाहरा अस्पताल में आधी रात को भीषण आग लग गई.आधी रात को लगी इस आगजनी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

रात 2 बजे की है घटना

जानकारी के मुताबिक मेकाहरा अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी में अचानक आग लग गई. ये घटना शुक्रवार की रात को 2 बजे के आसपास हुई. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल टीम को दी. मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद प्रबंधन और भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी बसवाराजू को ढेर करने वाले जवानों से मिले CM, बोले-दुर्गम पहाड़ों से भी ऊंचा है हमारे जवानों का हौसला

कारणों की हो रही जांच

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इससे किसी तरह का बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दें कि मेकाहरा प्रदेश के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां प्रदेश के कई इलाकों के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना आग लगी थी लेकिन काबू पा लिया गया है. आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें 5 दिनों में 8 घोड़ों की संदिग्ध मौत, आरोप-सट्टेबाजे का सबूत मिटाने के लिए भेजे गए थे जबलपुर, खुलासे के बाद हड़कंप 

Topics mentioned in this article