Chhattisgarh: न्यू ईयर से पहले एम.डी. ड्रग्स सप्लाय करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 50000 रुपये का मशरूका जब्त

Chhattisgarh MD Drugs Seized: जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थ चौक स्थित नरैय्या तालाब पास एक व्यक्ति खड़ा है, जो अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा हुआ है और इसे खपाने की फिराक में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh MD Drugs Seized: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत बड़ी कार्रवाई की गई.इस कार्रवाई के दौरान एमडीएम ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. न्यू ईयर की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहा था.

एम.डी. ड्रग्स सप्लाय करने वाला दुर्ग का तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थ चौक स्थित नरैय्या तालाब पास एक व्यक्ति खड़ा है, जो अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा हुआ है और इसे खपाने की फिराक में है.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

सूचना के बाद एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान मुखबिर की ओर से बताए गए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी की गई. टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स पाया गया. एम.डी.ड्रग्स के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अब्दुल करीम उर्फ समीर ने पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहा था.

04 ग्राम 790 मिलीग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल करीम उर्फ समीर बताया. वह दुर्ग के पाटन का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से 04 ग्राम 790 मिलीग्राम एम.डी.ड्रग्स और एक मोबाईल फोन जब्त किया गया. इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 357/25 धारा 21ए नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.

Advertisement

आरोपी अब्दुल करीम उर्फ समीर मूलतः जिला दुर्ग के पाटन का निवासी है, जो नव वर्ष के दौरान आउटर के फार्म हाउस सहित क्लबों में आयोजित होने वाले पार्टीयों में एम.डी.ड्रग्स का सप्लाय कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी से इस सिंडिकेट में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है. आरोपी से पूछताछ में दुर्ग और रायपुर के कुछ ग्राहकों और सप्लायर के नाम सामने आये हैं. जिनकी पतासाजी की जा रहीं है.

पिछले कुछ महीनो में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के 94 प्रकरणों में 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा - 617.254 किलोग्राम, प्रतिबंधित टेबलेट - 5,329 नग, ड्रग्स - 11 ग्राम 805 मिलीग्राम, एम.डी.एम.ए.- 40 ग्राम 79 मिलीग्राम, चिट्टा - 812.4 ग्राम, कोकिन - 24 ग्राम 04 मिलीग्राम, प्रतिबंधित सिरप - 470 नग, अफीम - 02 किलो 83 ग्राम, डोडा - 3.26 किलोग्राम सहित नगदी रकम, दोपहिया और चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 3,85,18,138 रुपये जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
   

Advertisement

ये भी पढ़ें: Indore: गंदगी के बीच बन रही थी गजक, प्रशासन ने दो बड़े भंडारों को किया सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Topics mentioned in this article