Mahadev Satta App Scam Case: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है. इसके लिए सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 150 से अधिक लोगों को समन जारी किया गया है. इसके बाद एक बार फिर से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
भूपेश सरकार के कार्यकाल में बड़े घोटाले का है आरोप
दरअसल छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के साथ ही महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामला सबसे ज्यादा चर्चित है. इस मामले में पूर्व की भूपेश सरकार के कई बड़े नेताओं, अफसरों के भी नाम हैं. इस घोटाले की जांच चल रही है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब ये जांच और भी तेज कर दी है. 150 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.
इनसे चल रही है पूछताछ
इस घोटाले में जिन पुलिस वाले, नेताओं और कारोबार जगत से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी मिला है कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को कुछ लोगों से लंबी पूछताछ हुई है. छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों से लंबी पूछताछ की चर्चा है. ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाला 8000 करोड़ रुपए से अधिक का बताया जा रहा है. 4 महीने पहले सीबीआई ने बड़ी रेड की थी. अब पूछताछ तेज की गई है.
ये भी पढ़ें सीएम साय को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी, CM बोले-रिश्तों को सशक्त करने का पर्व है रक्षाबंधन