रायपुर: न्यू ईयर पार्टी में चले लात-घूंसे और बेल्ट, होटल में कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट

Labhandi Hotel Dispute: रायपुर के लभांडी स्थित एक होटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान कारोबारियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. शराब के नशे में चले लात-घूंसे और बेल्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur New Year Party Fight: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लभांडी इलाके में स्थित एक नामी होटल में नए साल का जश्न उस समय फीका पड़ गया, जब शराब के नशे में कारोबारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले. करीब एक घंटे तक होटल के भीतर हंगामा होता रहा, जिससे वहां मौजूद अन्य मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई.

शराब के नशे में हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में शहर के रसूखदार और कारोबारी जुटे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस शुरू हुई. नशा हावी होने के कारण विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों तरफ से गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई. लोग एक-दूसरे पर बेल्ट से हमला करते नजर आए.

महिलाओं ने किया बीच-बचाव

हंगामे के दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने बीच-बचाव करने की काफी कोशिश की. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि महिलाएं किसी तरह अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों को शांत कराकर वहां से ले जाने का प्रयास कर रही हैं. काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद होटल स्टाफ और बाउंसरों ने दखल दिया और मामले को शांत कराया.

Advertisement

वीडियो वायरल, पर पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे रसूखदार परिवार के लोग सरेआम एक-दूसरे की पिटाई कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इतना बड़ा हंगामा होने के बावजूद अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा सकती है, लेकिन फिलहाल कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: अंडरगारमेंट्स चोरी करने का 'शौक' पड़ा भारी: भागते वक्त गिरा श्रमिक कार्ड और पकड़ा गया भोपाल का सनकी चोर

Advertisement
Topics mentioned in this article