Road Accident: खरोरा सड़क हादसे पर CM विष्णु देव साय ने आर्थिक मदद का किया ऐलान, जानिए कितने रुपये मिलेंगे

Kharora Road Accident, Raipur: मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘‘खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kharora Road Accident: रायपुर सड़क हादसा में सीएम ने मदद का किया ऐलान

Kharora Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम विष्णुदेव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोग घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है.''

Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ : सीएम साय

CM साय ने आगे लिखा, ''संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''

Advertisement

इन्होंने भी जताया शोक

इससे पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ''रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है. महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है."

Advertisement
डिप्टी सीएम ने लिखा है कि "जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हैं. घायलों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास शासन की ओर से किए जा रहे हैं. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.''

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी खरोरा सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा , ''कल देर रात खरोरा के समीप बंगोली गांव में हुई भीषण सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों के निधन की हृदयविदारक सूचना मिली है. ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि हताहत परिवारों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराएं.''

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क हादसा रायपुर-बलौदाबाजार राजमार्ग पर एक ट्रेलर और ट्रक के टकराने से हुआ. बताया जा रहा है कि खरोरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बंगोली गांव में यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पारिवारिक समारोह से लोग लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो के जंगल से भागी चीता 'गामिनी'! बच्चों के साथ यहां कर रही है शिकार

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Scam: सरकारी कर्मचारी की दो बार मौत! PHE विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति में घोटाला, दो भईयों को मिली नौकरी

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त की है ऐसी है तैयारी, CM मोहन यादव यहां लाडली बहनों को दे सकते हैं मई की राशि